Samsung Galaxy S25 Slim: सैमसंग 22 जनवरी को अपनी गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है जिसमें खबरों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा जैसे तीन मॉडल पेश करने जा रहा है, जिसमें अब इन तीन मॉडल के अलावा इस सीरीज में सैमसंग सामने आई खबरों और कुछ लीक्स के अनुसार चौथा मॉडल यानी Samsung Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च कर सकता है जो कुछ दिनों पहले खबरों में था और अब इसे गीकबेंच जैसी साइट्स पर स्पॉट किया गया है।
हालांकि अभी हम यह नहीं कह सकते कि यह स्मार्टफोन भी बाकी तीन स्मार्टफोन की तरह 22 तारीख को लॉन्च होगा या नहीं, लेकिन गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म और पहले ही GSMA IMEI डेटाबेस पर इसके सपोर्ट के चलते ऐसा माना जा रहा है कि संभव हो तो इसे 22 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Slim Geekbench
Samsung Galaxy S25 Slim को गीकबेंच पर देखा गया है, जहाँ स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-S937U के साथ लिस्ट किया गया है। इस मॉडल नंबर के साथ, स्मार्टफोन को लिस्टिंग में ‘सन’ कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ भी देखा गया है, जिसके सेटअप में 3.53GHz पर क्लॉक किए गए छह कोर और 4.47GHz पर टिक करने वाले दो कोर हैं, जो बताता है कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा, डेटाबेस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 12GB से अधिक रैम हो सकती है और इस स्मार्टफोन में Android 15 OS हो सकता है।
Other Details
देखा जाए तो इस अपकमिंग Samsung Galaxy S25 सीरीज को 22 जनवरी को ‘गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2025’ इवेंट के दौरान पेश किया जाने वाला है, जिसके इवेंट इनवाइट में चार फोन के कॉर्नर दिखाए गए हैं, जिससे सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि इस इवेंट में सीरीज के Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन के साथ इस Samsung Galaxy S25 Slim को भी पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Slim में भी सीरीज के सभी मॉडल की तरह इसमें भी 6.6 इंच का डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, लेकिन यह स्मार्टफोन इन सभी मॉडल से थोड़ा पतला हो सकता है क्योंकि इसके नाम में ही स्लिम है।
देखा जाए तो इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है, जिसका जिक्र हमने ऊपर विस्तार से किया है, इस Samsung Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन के अलावा अगर आप अपकमिंग Samsung Galaxy S25 सीरीज के बाकी तीन स्मार्टफोन की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करके सीरीज के अन्य मॉडल की जानकारी जान सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Series launch date: इस दिन लॉन्च होंगे Galaxy S25, S25 Plus और Galaxy S25 Ultra