Redmi 14C Price: Redmi 13C का सक्सेसर Redmi 14C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे बड़ी 5,160mAh बैटरी और MediaTek Helio G81 प्रोसेसर जैसे शानदार स्पेसिफिकेशन

Redmi 14C Price

Redmi 14C Price: Redmi ने दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए अपने बजट सेगमेंट Redmi 13C स्मार्टफोन का सक्सेसर Redmi 14C स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Redmi 14C Price

Redmi ने इस Redmi 14C स्मार्टफोन को शुक्रवार यानी 30 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत अभी कंपनी की तरफ से कंफर्म नहीं की गई है, लेकिन अब इस Redmi 14C स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है, तो आइए विस्तार से जानते हैं Redmi 14C Price और किन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है ये भी विस्तार से जानते है।

Redmi 14C Price

रेडमी ने इस Redmi 14C स्मार्टफोन को लॉन्च तो कर दिया है लेकिन इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट में Redmi 14C Price सामने आ गई है। लीक के मुताबिक, इस रेडमी 14C स्मार्टफोन की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CZK 2,999 भारत के लगभग 11,100 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CZK 3,699 भारत के लगभग 13,700 रुपये होने वाली है।

Redmi 14C Specifications

कंपनी ने स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88-इंच की LCD स्क्रीन और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh की बैटरी से लैस किया है, साथ ही स्मार्टफोन को दमदार कैमरा और प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जिसकी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

SpecificationsDetails
Display 6.88-inch LCD screen 120Hz refresh rate
ProcessorMediaTek Helio G81
Camera50-megapixel primary
Selfie 13-megapixel
Battery5,160mAh battery
Charging18W fast
Connectivity Options4G LTE, Bluetooth 5.4, dual band Wi-Fi, GPS, 3.5mm audio jack and USB Type-C port
Sensorambient light sensor, accelerometer, virtual proximity sensor and e-compass, side-mounted fingerprint sensor

Display & Processor

स्मार्टफोन में 6.88 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है तथा ब्राइटनेस लेवल 450nits है। साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 प्रोसेसर दिया गया है जिसे LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Camera & Battery

Redmi 14C Price

कैमरा और बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंडरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है और इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बड़ी बैटरी है।

Features

इन सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही स्मार्टफोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ ही एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G: ऑनलाइन सर्टिफिकेशन आया सामने, सर्टिफिकेशन में चार्जिंग के साथ सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी डीटेल्स का हुआ खुलासा

About shardul pawar

Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *