Redmi 14C: रेडमी अपनी C सीरीज में नया स्मार्टफोन Redmi 14C लॉन्च करने जा रही है। इस महीने के आखिर तक यह स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च होने वाला है, जिसके डिजाइन का खुलासा एक ऑनलाइन लिस्टिंग के जरिए हुआ है। साथ ही इस स्मार्टफोन को एक वियतनामी रिटेलर पर लिस्ट किया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट का खुलासा होता है। तो आइए इस रेडमी के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन Redmi 14C की ऑनलाइन लिस्टिंग और वियतनामी रिटेलर पर लिस्टिंग से सामने आई जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi 14C Launch Date
रेडमी इस स्मार्टफोन को रेडमी 14सी स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने जा रही है, जो कि लिस्टिंग के अनुसार 31 अगस्त को वियतनाम में लॉन्च होने वाला है, जिसके बाद यह स्मार्टफोन ग्लोबल मंच पर उतारा जाएगा
Redmi 14C leaked design
ऑनलाइन लिस्टिंग के जरिए रेडमी 14सी के डिजाइन का खुलासा हुआ है जिसके अनुसार रेडमी 14सी ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लू कलर वेरियंट के बैक पैनल पर अनोखा ग्रेडिएंट डिजाइन होगा जो कि काफी कमाल का होगा, इसके साथ ही वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर मिलेगा और सामने की तरफ स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा।
Redmi 14C Specifications
डिज़ाइन लीक के साथ ही स्मार्टफोन रिटेलर पर लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में Redmi 13C से अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स होंगे जिसमें इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच की बड़ी HD+ डिसप्ले होगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी साथ ही स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी होगी जिसे चार्ज करने के लिए फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
लिस्टिंग से डिस्प्ले और बैटरी के अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन्स का भी पता नहीं चला है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पिछले मॉडल की तरह 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G91 Ultra प्रोसेसर से पावर्ड होगा और इसे 4GB + 128GB और 4GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
what will be the price
स्पेसिफिकेशन्स और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत रेडमी 13सी स्मार्टफोन जितनी ही होगी, जो 8 हजार से 9 हजार तक हो सकती है।
लेख में दी गई जानकारी 91मोबाइल्स और अन्य साइट्स से ली गई है।
Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News