Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme P1 Speed ​​​​​​5G स्मार्टफोन 12GB रैम, 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Realme P1 Speed ​​​​​​5G

Realme ने 6 महीने पहले अपनी P1 सीरीज में Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इस P1 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर Realme ने पिछले महीने P2 सीरीज को भी लॉन्च किया था और अब P2 सीरीज के बाद Realme ने फिर से पीछे जाकर P1 सीरीज के विस्तार के तहत अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन यानि Realme P1 Speed ​​​​​​5G लॉन्च कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रियलमी ने अपने इस नए सस्ते 5जी स्मार्टफोन का डिजाइन पिछले P1 सीरीज स्मार्टफोन जैसा ही रखा है और किफायती कीमत में स्मार्टफोन में पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर, 12GB रैम पावर, 50MP कैमरा के साथ बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी कई स्पेसिफिकेशन भी उपलब्ध कराई हैं।

Realme P1 Speed ​​5G Price

रियलमी ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया है जो कि 20 अक्टूबर को कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है जिसमें इसकी कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये होने वाली है साथ ही इस सेल में इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का लॉन्च ऑफर डिस्काउंट भी मिलने वाला है जिससे यह स्मार्टफोन और भी किफायती होगा।

कम कीमत में सैमसंग का बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और कम कीमत कौनसे मिल रहे है इसमें स्पेसिफिक्शन

Realme P1 Speed ​​​​​​5G Design

Realme P1 Speed ​​​​​​5G

डिज़ाइन की बात करें तो ऊपर हमने बताया है कि इस Realme P1 Speed ​​​​​​5G स्मार्टफोन का डिज़ाइन पहले के P1 सीरीज स्मार्टफोन जैसा ही है। स्मार्टफोन के रियर डिज़ाइन में बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और फ्लैट कॉर्नर दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पैटर्न वाली फिनिश के साथ आकर्षक ब्रश्ड ब्लू और टेक्सचर्ड टाइटेनियम कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है और फ्रंट डिज़ाइन में स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।

Realme P1 Speed ​​​​​​5G Specifications

डिजाइन और कीमत के बाद अगर 17,999 रुपये में लॉन्च हुए इस Realme P1 Speed ​​5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का OLED Esports डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो 92.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 16.7 मिलियन कलर्स और रेन वॉटर स्मार्ट टच फीचर सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही इस दमदार स्मार्टफोन में 4nm प्रोसेस पर बना ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट दिया गया है, जिसका Antutu स्कोर 750K से ज्यादा है।

Realme P1 Speed ​​​​​​5G

डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ ही अब Realme P1 Speed ​​​​​​5G स्मार्टफोन के कैमरा और बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस और एक AI लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

इन सबके साथ ही Realme P1 Speed ​​​​​​5G स्मार्टफोन में अलग-अलग तरह के गेमिंग फीचर्स और धूल से बचाने के लिए IP65 रेटिंग के अलावा स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, 5G, 4G कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं और इस स्मार्टफोन को Android 14 पर आधारित कंपनी के लेटेस्ट UI के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 5 Pro: वनप्लस ऐस 5 सीरीज के दो अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, प्रोसेसर के बाद अब फीचर्स का भी हुआ खुलासा

About shardul pawar

I, Shardul Pawar, am the founder of this website. I am interested in gaining and sharing information about new technology and especially mobile phones, I have started blogging from November 2023.

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *