Realme GT Neo 3T Discount: डिस्काउंट के तहत 10 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ Realme GT Neo 3T, अब इस सस्ते कीमत पर है उपलब्ध

Realme GT Neo 3T Discount

Realme GT Neo 3T Discount: Realme फ्लैगशिप GT सीरीज में Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से हलचल मचाने से पहले उसने अपनी फ्लैगशिप GT सीरीज में पिछले Realme GT Neo 3T पर डिस्काउंट देकर हलचल मचा दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देखा जाए तो Realme ने Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन पर 10,200 रुपये की छूट देकर मार्केट में हलचल मचा दी है। इस छूट के चलते Realme का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब मिड-रेंज सेगमेंट कीमत में उपलब्ध है, इस छूट के साथ ही Realme ने इस स्मार्टफोन पर बैंक, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन भी उपलब्ध कराए हैं, तो आइए इस 10,200 रुपये की छूट के बाद इस स्मार्टफोन की नई कीमत और स्मार्टफोन पर मिलने वाले इन बैंक, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme GT Neo 3T Discount & New Price

Realme GT Neo 3T Discount और नई कीमत विस्तार से जानें तो Realme ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था, जिसमें से Realme इसके टॉप वेरिएंट यानी 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 10,200 रुपये की छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 23,799 रुपये हो जाती है, जिसे 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Realme GT Neo 3T Discount

टॉप वेरिएंट के साथ ही रियलमी ने इस स्मार्टफोन के मिड 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 9,600 रुपये और बेस 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 9,000 रुपये की छूट दी है, जिसके बाद अब इनकी कीमत 23,399 रुपये और 20,999 रुपये हो जाती है, जिन्हें 31,999 रुपये और 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Variant Launch Price DiscountPrice After Discount
8GB RAM + 256GB StorageRs 33,999Rs 10,200Rs 23,799
8GB RAM + 128GB StorageRs 31,999Rs 9,600Rs 23,399
6GB RAM + 128GB StorageRs 29,999Rs 9,000Rs 20,999

Realme GT Neo 3T Discount के साथ-साथ रियलमी ने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने डिवाइस को बेचने पर इस स्मार्टफोन पर अतिरिक्त छूट भी प्रदान की है, इसके अलावा रियलमी ने स्मार्टफोन पर 24 महीने तक की EMI का विकल्प भी प्रदान किया है।

Realme GT Neo 3T Specifications

डिस्काउंट के बाद Realme GT Neo 3T काफी किफायती हो गया है, जिसमें काफी दमदार स्पेसिफिकेशन मिलते हैं, तो अगर Realme GT Neo 3T स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो Realme के इस Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।

Realme GT Neo 3T Discount

साथ ही स्मार्टफोन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से पावर्ड है और इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP अन्य लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस मौजूद है।

इन सबके साथ ही स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ ही डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो, वीसी कूलिंग और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को 2022 में लॉन्च किया गया था जो कि अब काफी पुराना हो चुका है, लेकिन ऊपर दिए गए स्पेसिफिकेशन को देखें तो यह स्मार्टफोन अब डिस्काउंट के तहत 20,999 रुपये की कीमत में एक दमदार स्मार्टफोन है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart से 20,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 5G launch Date: पावरफुल स्नैपड्रैगन के नए चिपसेट के साथ लॉन्च होगा iQOO 13 5G स्मार्टफोन, इस दिन भारत में करेगा एंट्री

About shardul pawar

Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *