Realme GT 6T offer price: ऑफर के साथ गिर गई इस फोन की कीमत, अब इतनी है इसकी कीमत

Realme GT 6T offer price

Realme GT 6T offer price: Realme कल से अपनी Realme Republic Day Sale की शुरुआत करने जा रहा है, जिसकी जानकारी हमने अपने कल के आर्टिकल में दी है, जिसे आप Realme Republic Day Sale पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। देखा जाए तो इस Realme Republic Day Sale में Realme ने Realme GT 7 Pro, Realme P2 Pro के साथ Realme Narzo 70 Turbo और Realme GT 6T, Realme 13 Pro के साथ Realme 13+ 5G जैसे स्मार्टफोन पर काफी दमदार ऑफर्स और डिस्काउंट दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसमें हम बात करें कि इस सेल के दौरान किस स्मार्टफोन पर सबसे अच्छा और बड़ा ऑफर दिया जा रहा है तो हमारे हिसाब से इस सेल में Realme GT 6T पर काफी दमदार ऑफर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके ऑफर प्राइस और ऑफर के बाद आने वाली स्मार्टफोन की कीमत विस्तार से जानने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

Realme GT 6T offer price

अगर Realme GT 6T ऑफर प्राइस पर नजर डालें तो रियलमी ने इस सेल के दौरान इस स्मार्टफोन में आने वाले तीनों ही वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया है, जिसमें रियलमी ने इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट पर 7 हजार का डिस्काउंट, मिडिल वेरिएंट पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट + 2,000 रुपये का कूपन और टॉप वेरिएंट पर 5,000 रुपये की कीमत में कटौती + 2,000 रुपये का कूपन ऑफर दिया है।

इन ऑफर्स के बाद इस Realme GT 6T स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमत नीचे बॉक्स में बताई गई है।

Model Variant Previous PriceOffer After Offer Price
8GB + 128GBRs.30,999 7 हजार का डिस्काउंटRs.23,999
Realme GT 6T 8GB + 256GBRs.32,9994,000 रुपये का डिस्काउंट + 2,000 रुपये का कूपनRs.26,999
12GB + 256GBRs.35,9995,000 रुपये की कीमत में कटौती + 2,000 रुपये का कूपनRs.28,999
Realme GT 6T offer price

Realme GT 6T Specifications

Realme GT 6T के ऑफर को जानने के बाद अब इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन जानें तो इस स्मार्टफोन में 2780*1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का 6000nit हाइपर डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, साथ ही स्मार्टफोन में शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल स्नैपड्रैगन® 7+ जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme GT 6T offer
Realme GT 6T offer price

इस डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ ही स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP मेन सेंसर + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, साथ ही पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 120W SUPERVOOC चार्ज सपोर्ट के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

इन सभी स्पेसिफिकेशन के साथ ही स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च किया गया है और इसमें 5G+5G डुअल मोड, वाई-फाई 6, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि यह ऑफर रियलमी की Realme Republic Day Sale के दौरान Realme GT 6T स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है और आपको यह भी बता दू की इस सेल में ऑफर सिर्फ Realme GT 6T स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि अन्य रियलमी के स्मार्टफोन और रियलमी के अन्य कुछ प्रोडक्ट्स पर भी दिया जा रहा है, जिसके बारे में आप नीचे दिए गए ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करके विस्तार से जान सकते हैं।

Realme Republic Day Sale: शुरू हुई Realme की सेल, सेल में Realme के प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

About shardul pawar

I, Shardul Pawar, am the founder of this website. I am interested in gaining and sharing information about new technology and especially mobile phones, I have started blogging from November 2023.

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *