OnePlus Ace 5 Pro: वनप्लस ऐस 5 सीरीज के दो अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, प्रोसेसर के बाद अब फीचर्स का भी हुआ खुलासा

OnePlus Ace 5 Pro

OnePlus Ace 5 Pro: वनप्लस अपनी अपकमिंग ऐस 5 सीरीज के दो स्मार्टफोन यानी OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दोनों ही स्मार्टफोन वनप्लस ऐस 3 प्रो और ऐस 3 स्मार्टफोन के सक्सेसर होने वाले हैं, जिनके डिस्प्ले प्रोसेसर और डिजाइन की जानकारी कुछ दिन पहले लीक हुई थी और अब स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कुछ लीक जानकारी सामने आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus Ace 5 Pro & OnePlus Ace 5 Expected Specs

कुछ दिन पहले, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा वीबो पोस्ट में दोनों स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया था। जिसके अनुसार, यह पता चला है कि दोनों स्मार्टफोन में चारों तरफ अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स के साथ कस्टमाइज्ड BOE X2 8T LTPO फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह भी पता चला है कि यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा।

OnePlus Ace 5 Pro

साथ ही टिप्स्टर ने वीबो पोस्ट में बताया है कि इस ऐस 5 सीरीज के बेस मॉडल यानी वनप्लस ऐस 5 हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है और OnePlus Ace 5 Pro में नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ, टिप्स्टर ने कहा है कि दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरे हो सकते हैं और सिक्योरिटी स्मार्टफोन को नया अल्ट्रा-थिन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

डिज़ाइन की बात करें तो, पहले कुछ लीक्स ने सुझाव दिया था कि सीरीज़ का OnePlus Ace 5 Pro मॉडल ग्लास-सिरेमिक बॉडी के साथ चैम्फर्ड किनारों के साथ आएगा और अब टिप्सटर ने कहा है कि दोनों स्मार्टफोन में राइट-एंगल मेटल मिडिल फ्रेम हो सकता है।

वनप्लस ऐस 5 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन पर अगर नजर डालें तो इस सीरीज को इस साल नवंबर के आसपास चीन में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद यह भारत आ सकती है, जिसके लिए अभी काफी समय है, लेकिन अगर आप अभी एक फ्लैगशिप वनप्लस स्मार्टफोन चाहते हैं, तो यह OnePlus 12 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं।

CategoryOnePlus 12 Details
Release Date December 5, 2023
OnePlus 12 Price ₹58,499
Display120 Hz 6.82 Inch + 4500 nits Peak Brightness
Processor Snapdragon 8 Gen 3
RAM & Storage12GB, 16GB RAM + 256GB Storage
Camera 50MP + 64MP + 48MP
Selfie Camera32MP
Battery 5,440mAh
Charging 100w

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro: वीवो के नए प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले बड़ी डिटेल्स आई सामने, जानें किन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन

About shardul pawar

Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *