OnePlus 13 Launch Date: वनप्लस अपनी नंबर सीरीज में अपकमिंग वनप्लस 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके बारे में आए दिन कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है, जिसमें स्मार्टफोन की नई जानकारी सामने आई है।
आज से पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लीक स्पेसिफिकेशन और स्पेसिफिकेशन के बाद डिजाइन की जानकारी सामने आई थी और अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन सामने आयी नई जानकारी में इसकी कंफर्म लॉन्च डेट और इसकी अनुमानित कीमत का खुलासा हुआ है। तो चलिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन यानी OnePlus 13 Launch Date के साथ-साथ इसकी अनुमानित कीमत और इसके पहले सामने आ चुके लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13 Launch Date
सबसे पहले OnePlus 13 Launch Date की बात करें तो कंपनी 31 अक्टूबर को चीन में एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है, इस इवेंट में ही इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा, यानी कि यह स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा और चीन में इस 31 अक्टूबर के लॉन्च के बाद इसे जनवरी में भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही यह जानकारी सामने आ जाएगी।
OnePlus 13 Price
OnePlus 13 Launch Date के साथ ही इस OnePlus 13 की अनुमानित कीमत भी सामने आई है, सामने आई कीमत के मुताबिक इस OnePlus 13 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें से इसके बेस वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है क्योंकि इस OnePlus सीरीज के पिछले स्मार्टफोन यानी OnePlus 12 को भी 60,000 रुपये के आसपास की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था इसलिए इस OnePlus 13 की शुरुआती कीमत भी 60,000 रुपये के आसपास रहने वाली है।
OnePlus 13 Specifications
OnePlus 13 Launch Date के साथ ही इस वनप्लस 13 की अनुमानित कीमत का अभी खुलासा हुआ है, लेकिन इससे पहले ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की लीक जानकारी सामने आई थी, जिसका जिक्र हमने नीचे विस्तार से किया है।
अगर वनप्लस 13 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स की विस्तार से बात करें तो इस स्मार्टफोन को 120Hz और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करने वाले 8T LTPO BOE X2 6.8-इंच 2K क्वाड माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है।
साथ ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की तरफ Hasselblad लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP LYT-808 OIS सेंसर + 50MP LYT-600 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 50MP LYT-600 पेरिस्कोप सेंसर शामिल हो सकते हैं और इसमें 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
इन सबके साथ ही इस स्मार्टफोन में 50W वायरलेस अपग्रेड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 100W SUPERVOOC फास्ट मिसाइल चार्जिंग टेक्नोलॉजी हो सकती है और इस अपकमिंग स्मार्टफोन में नए स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की तरह 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है तथा इस स्मार्टफोन को 1TB UFS 4.0 स्टोरेज पर LPDDR5x RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें लीक के अनुसार 24GB RAM सपोर्ट होने की उम्मीद है।
OnePlus 13 को भारत में लॉन्च होने में अभी काफी समय है, लेकिन इस समय अगर आपको पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहिए तो आप इस सीरीज के पिछले मॉडल यानी OnePlus 12 पर नजर डाल सकते हैं, जो कि फिलहाल Amazon पर दिवाली सेल में भारी छूट के साथ उपलब्ध है।
Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News