Nothing Phone 2a Community Edition Launch Date: अनोखे मोबाइल और गैजेट बनाने वाली कंपनी नथिंग इस साल अपने नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन सीरीज में नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन जोड़ने की तैयारी कर रही है।
नथिंग ने अपना नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था और अब कंपनी इस स्मार्टफोन के फीचर्स में इजाफा करते हुए इसका कम्युनिटी एडिशन यानी नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी लॉन्च डेट और स्मार्टफोन के अनोखे डिजाइन और अनोखे स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है, तो आइए Nothing Phone 2a Community Edition Launch Date और स्मार्टफोन में होने वाले अनोखे डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 2a Community Edition Launch Date
Nothing Phone 2a Community Edition Launch Date की बात करें तो यह स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को लॉन्च होना है और इसकी कीमत पुराने Nothing Phone 2a जितनी ही हो सकती है, Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को 23 से 25 हजार की कीमत में लॉन्च किया गया था।
Nothing Phone 2a Community Edition key details
देखा जाए तो नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन के फीचर्स नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन से मिलते जुलते ही होने वाले हैं, लेकिन इस नए नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन स्मार्टफोन में नथिंग फोन 2a से अलग डिजाइन और अलग तरह की पैकेजिंग होने वाली है, जो इस स्मार्टफोन को नथिंग फोन 2a से अलग बनाने वाली है। नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन के बैक कवर पर एक अनोखा बैक पैनल मिलने वाला है, जो अंधेरे में चमकने वाला बैक पैनल होगा।
Nothing Phone 2a Community Edition specifications
Nothing Phone 2a Community Edition के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऊपर बताया जा चुका है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पिछले लॉन्च हुए Nothing Phone 2a स्मार्टफोन से मिलते जुलते ही होने वाले हैं, तो अगर Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो 23 हजार की इस शुरुआती कीमत वाले इस स्मार्टफोन में काफी दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
Nothing Phone 2a में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1300 निट्स तक की ओवरऑल ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दिया गया है जो स्मार्टफोन में दमदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
इसके साथ ही स्मार्टफोन में बैक में 50MP 1/1.56-इंच का मेन सेंसर + 50MP 1/2.76-इंच का अल्ट्रावाइड लेंस और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का लेंस दिया गया है, इसके अलावा स्मार्टफोन में 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
इन सबके साथ ही Nothing Phone 2a स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें सभी स्मार्टफोन की तरह सभी कनेक्टिविटी फीचर और अन्य खूबियां दी गई हैं।
Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News