itel zeno 10 price: 6 जनवरी को सस्ता स्मार्टफोन यानी itel A80 लॉन्च करने के बाद अब फिर से सस्ते स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर टेक कंपनी itel ने आज अपना नया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम कंपनी ने itel ZENO 10 रखा है जिसे आज यानी 9 जनवरी को भारत में सिर्फ 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। 5,999 रुपये होने के बावजूद itel ने इस स्मार्टफोन में बड़ी रैम और बैटरी, बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसकी जानकारी स्पेसिफिकेशन के साथ नीचे दी गई है।
itel zeno 10 price
स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें इसके बेस वेरिएंट यानि 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है तथा 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 6,499 रुपये में भारतीय बाजार में पेश किया गया है जिसे आज से शॉपिंग साइट अमेज़न से ओपल पर्पल और फैंटम क्रिस्टल कलर में खरीदा जा सकेगा।
itel neo 10 specifications
ऊपर बताया जा चुका है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये होने के बावजूद भी itel ने इस स्मार्टफोन में काफी दमदार स्पेसिफिकेशन दिए हैं, जिसके बारे में विस्तार से बात करें तो itel ने इस स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.66 इंच की HD+ डिस्प्ले दी है जो कि एक वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और डायनेमिक बार फीचर भी है। डिस्प्ले के साथ ही Intel ने इस स्मार्टफोन को Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया है और इसमें सभी बजट स्मार्टफोन में मिलने वाला Unisoc T603 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
डिस्प्ले और प्रोसेसर जानने के बाद अगर स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स यानि कैमरा और बैटरी के बारे में जानें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल मेन सेंसर + सेकेंडरी AI लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं इंटेल ने स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसे चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
इन सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इंटेल ने इस स्मार्टफोन को ‘मेमोरी फ्यूजन’ तकनीक से लैस किया है, जिसके चलते स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट यानि 3GB रैम वेरिएंट में 5GB वर्चुअल रैम जोड़कर बेस वेरिएंट की पावर को 3GB रैम से 8GB रैम में बदला जा सकता है और टॉप वेरिएंट यानि 4GB रैम वेरिएंट में 8GB वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 12GB रैम में बदला जा सकता है।
कुल मिलाकर, Itel Zeno 10 स्मार्टफोन ऊपर बताए गए स्पेसिफिकेशन और ‘मेमोरी फ्यूजन’ तकनीक के साथ 6000 रुपये से कम कीमत में एक बेहतरीन फोन है, जिसे अगर आप अभी खरीदते हैं, तो आपको इसके बेस वेरिएंट पर 300 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 500 रुपये का बैंक ऑफर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: itel A80 Price: ये नया स्मार्टफोन इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और क्या है इसमें खास