Infinix Zero Flip Price: Infinix के पास बजट से लेकर मिड-रेंज कैटेगरी में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करता है, लेकिन अब Infinix ने इस बजट से लेकर मिड-रेंज कैटेगरी से ऊपर उठते हुए फ्लैगशिप कैटेगरी में अपना नया और पहला फ्लोड स्मार्टफोन यानी Infinix Zero Flip को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।
Infinix Zero Flip को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था और अब इसे आज यानी 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे बेहद कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में पेश किया गया है।
Infinix Zero Flip Price
Infinix Zero Flip Price की बात करें तो Infinix Zero Flip भारत का सबसे किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन माना जा रहा है, जिसे भारत में सिंगल 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है।
Infinix Zero Flip Design
डिज़ाइन पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोन जैसे ही डिज़ाइन के साथ भारत में पेश किया गया है, जिसमें इस स्मार्टफोन को रॉक ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो जैसे दो ऑप्शन में भारत में लॉन्च किया गया है, जो कि 7.64 mm पतला और 195 हल्का है और कंपनी के दावे के अनुसार इसे 4,00,000 से भी ज्यादा बार फोल्ड किया जा सकता है।
Infinix Zero Flip Specifications
Infinix Zero Flip Price और स्मार्टफोन के डिजाइन के बाद अब अगर Infinix Zero Flip स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में काफी दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जिसमें से स्मार्टफोन का मुख्य स्पेक्स इसका डिस्प्ले है, यह स्मार्टफोन एक फ्लोड स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है कि इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं, जिसमें से इसमें एक 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्लै पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, वहीं स्मार्टफोन में दूसरा डिस्प्ले 3.64 इंच की AMOLED कवर स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1,100 निट्स है।
डिस्प्ले के बाद अब स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6 nm प्रोसेस पर आधारित ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6 गीगाहर्ट्ज तक की हाई क्लॉक स्पीड देता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में OIS के साथ अल्ट्रा-क्लियर 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो 30 FPS पर 4K में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है, इस प्राइमरी कैमरे के साथ ही स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का सैमसंग सेंसर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
इन सबके साथ ही स्मार्टफोन में 4,720mAh की बैटरी दी गई है और स्मार्टफोन में 70W चार्जिंग फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट फीचर का सपोर्ट है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 14 आधारित XOS 14.5 पर लॉन्च किया गया है और इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ JBL डुअल स्पीकर्स, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 डुअल सिम 5G, 4G जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Zero Flip Price & Specifications Details in Box
Category | Details |
Smartphone Name | Infinix Zero Flip |
Launch Date | 17-10-2024 |
Price | Rs 49,999 |
RAM & Storage | 8GB RAM & 512 GB Storage |
Primary Display | 6.9-inch FHD+ LTPO AMOLED Primary Display |
Secondary Display | 3.64-inch AMOLED Secondary Display |
Processor | MediaTek Dimensity 8020 |
Camera | 50MP primary camera + 50MP ultra-wide camera |
Selfie Camera | 50MP front camera |
Battery | 4,720mAh Battery |
Charging | 70W fast charging |
Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News