ROG Phone 9 Pro के बाद अब ASUS ROG Phone 9 की डिटेल्स आई सामने, डिटेल्स में डिजाइन और AI फीचर्स का हुआ खुलासा

ASUS ROG Phone 9

ASUS 19 नवंबर को अपनी नंबर सीरीज में नई ROG Phone 9 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसमें Asus ASUS ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro जैसे दो स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसमें से ROG Phone 9 Pro के डिजाइन, एक्सेसरीज और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा आज पहले ही इस ROG Phone 9 सीरीज की लॉन्च डेट के साथ ही किया गया था और आज इस सीरीज के बेस मॉडल यानि ROG Phone 9 स्मार्टफोन के डिजाइन और AI फीचर्स के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है, जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ASUS ROG Phone 9 Design

ASUS ROG Phone 9

सबसे पहले बात करते हैं ASUS ROG Phone 9 के डिज़ाइन की तो सामने आई एक तस्वीर के अनुसार, इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन ROG Phone 8 जैसा ही होने वाला है, लेकिन इसमें ROG Phone 8 की तरह ROG सिंबल RGB-लाइट नहीं होगा, बल्कि इस स्मार्टफोन में नया ROG टेक्स्ट लोगो होगा जो की एक प्रकार की लाइट होगी। साथ ही सामने आई डिज़ाइन डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 163.8×76.8×8.9 mm साइज़ और 227 ग्राम वज़न के साथ स्टॉर्म व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Specifications

डिजाइन के बाद अब सामने आए ASUS ROG Phone 9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इस ASUS ROG Phone 9 में ROG UI और Game Genie के साथ लेटेस्ट Android 15 मिलने वाला है, जिसमें AirTriggers, Macro, Bypass Charging, Background Mode, Blocked Touch Edge, No Alert No Calls, ROG Instant Master, Vibration Mapping, PiP Mod, Lock Touch, Crosshair, Quick Control, Key Mapping और Scout Mode जैसे फीचर्स का सपोर्ट होगा साथ ही यह स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।

ASUS ROG Phone 9

स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ Samsung Flexible LTPO AMOLED स्क्रीन होगी जिसमें 1 से 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले वाली 2,500 निट्स पीक की ब्राइटनेस के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट होगा। शानदार डिस्प्ले के साथ ही इस स्मार्टफोन में दमदार क्वालिटी की गेमिंग मिलने वाली है जिसके लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर होगा जो 4.1GHz क्लॉक स्पीड, 64-बिट इंस्ट्रक्शन सेट और एड्रेनो 830 GPU के साथ आएगा।

डिस्प्ले प्रोसेसर के साथ ही सामने आई डिटेल्स के अनुसार स्मार्टफोन के पीछे की तरफ 50MP सोनी लिटिया 700 मेन कैमरा + 13MP 120° अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा होगा और फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का सेंसर मिलेगा, वहीं पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 65W क्विक चार्ज 5.0 और PD चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी होगी।

इन सबके साथ ही, स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5 मिमी जैक, ASUS नॉइज़ रिडक्शन तकनीक के साथ ट्राई-माइक्रोफोन, 6GHz तक वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और NFC, NavIC, GPS के साथ 21 5G बैंड जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे।

AI Gaming Features

स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के अलावा ASUS ROG Phone 9 स्मार्टफोन के कुछ गेमिंग और कुछ AI फीचर्स भी सामने आए है, सामने आए फीचर्स के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में X सेंस X कैप्चर AI ग्रैबर गेमिंग फीचर मिलेगा जो गेम से टेक्स्ट एक्सट्रेक्ट करने की सुविधा देता है, इस फीचर के साथ ही स्मार्टफोन में AI कैमरा, AI ऑब्जेक्ट सेंस, AI हाइपरक्लेरिटी, 6-एक्सिस हाइब्रिड गिंबल स्टेबलाइजर, AI कॉल ट्रांसलेटर, AI ट्रांसक्रिप्ट, AI वॉलपेपर जैसे AI फीचर्स मिलने वाले हैं।

अगर हम देखें तो ASUS ROG Phone सीरीज के स्मार्टफोन खास तौर पर गेमिंग के लिए बनाए गए हैं, इसलिए इस ASUS ROG Phone 9 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन भी गेमिंग के लिए बनाए जाने वाले हैं, जिनमें से इस ASUS ROG Phone 9 की जानकारी हम इस आर्टिकल में दे चुके हैं और इस सीरीज के ASUS ROG Phone 9 Pro मॉडल की जानकारी हम जल्द ही किसी अन्य आर्टिकल में देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगी Xiaomi 15 सीरीज, सीरीज में होंगे दो कमाल के स्मार्टफोन

About shardul pawar

Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *