Samsung Galaxy A55 5G and Galaxy A35 5G Offers: सैमसंग ने अपने दो शानदार फोन गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G को ऑफर्स के साथ बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर्स और बोनस पेश किए हैं और इन दोनों ही स्मार्टफोन पर छह महीने तक की EMI का विकल्प भी उपलब्ध कराया है, जिससे दोनों स्मार्टफोन बेहद किफायती हो गए हैं, तो आइए इस गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A55 5G and Galaxy A35 5G Offers
अगर सैमसंग गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G के ऑफर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने बैंकों के क्रेडिट कार्ड के ज़रिए खरीदारी करने पर ग्राहकों को गैलेक्सी A55 5G पर 6,000 रुपये और गैलेक्सी A35 5G पर 5,000 रुपये का कैशबैक प्रदान किया है। इसके साथ ही अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी A55 5G पर 6,000 रुपये तक और गैलेक्सी A35 5G पर 5,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। याद रहे कि इन स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहक इन दोनों में से कोई भी एक ऑफर चुन सकते हैं।
Samsung Galaxy A55 5G and Galaxy A35 5G price
सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35 5जी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने गैलेक्सी ए55 5जी को 39,999 रुपये और गैलेक्सी ए35 5जी को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जो फिलहाल 6,000 रुपये और 5,000 रुपये के ऑफर के साथ उपलब्ध है।
Key Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन 6.6 इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन के साथ आते हैं, साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन में पीछे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस सपोर्ट भी है जिसमें A55 में ब्रश्ड मेटल फ्रेम और A35 में प्लास्टिक फ्रेम का यूज किया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो गैलेक्सी ए55 एक 4-नैनोमीटर एक्सिनोस 1480 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और गैलेक्सी ए35 एक 5-नैनोमीटर एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और दोनों स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जिसमें ए55 में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि ए35 में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
दोनों स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है और दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1 पर चलते हैं, जिसमें दोनों स्मार्टफोन को चार प्रमुख ओएस अपडेट और पांच साल तक के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।
अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन में से कोई भी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Samsung.com पर जाकर ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
Shardul Pawar is the founder and main writer of this Friendly News news website, who started his blogging career in November 2023. Shardul Pawar likes to know and write articles about mobile and automobile, that is why he mostly posts mobile and automobile news on Friendly News