Realme 14 Pro Plus Price in India: ये है पानी में रंग बदलने वाला फोन, जो कम कीमत में हुआ है लॉन्च

Realme 14 Pro Plus Price in India

Realme 14 Pro Plus Price in India: Realme ने आज भारत में अपनी Realme 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जो काफी समय से चर्चा में थी जिसे Realme ने आज भारत में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus इन दो स्मार्टफोन के साथ पेश किया है, दोनों ही स्मार्टफोन को Realme ने नए कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी फीचर के साथ लाया है, जो Realme के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी को फीचर करने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस नए टेक्नोलॉजी फीचर के साथ ही Realme ने दोनों स्मार्टफोन में शानदार स्पेसिफिकेशन भी दिए हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम सीरीज के टॉप मॉडल यानी Realme 14 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ-साथ इसकी कीमत जानने वाले हैं।

Realme 14 Pro Plus Price in India

सबसे पहले अगर हम Realme 14 Pro Plus Price in India पर नजर डालें तो Realme ने इस स्मार्टफोन को 8GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज ऐसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें से इसके बेस वेरिएंट की कीमत यानी इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है और बाकी दो वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 34,999 रुपये रखी गई है।

Realme 14 Pro Plus Colors
Realme 14 Pro Plus

कीमत के साथ-साथ अगर स्मार्टफोन की बिक्री पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे जयपुर पिंक, पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में Flipkart और कंपनी की साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Specifications

29,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन में 2800 X 1272 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.83 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1.07 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, इस दमदार डिस्प्ले पर शानदार गेम खेलने के लिए रियलमी ने इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस किया है।

दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ ही Realme ने इस स्मार्टफोन में बेहद शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी दी है, Realme ने इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP Sony IMX8986 प्राइमरी कैमरा + 50MP Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है और स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का फ्रंट लेंस दिया है, वहीं Realme ने इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है।

इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही रियलमी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 आधारित Realme UI 6 कस्टम स्किन के साथ पेश किया है और इसमें पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP69, IP68 और IP66 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स के साथ ही इस स्मार्टफोन में रियलमी ने अलग-अलग तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।

Category Specification Details
RAM & Storage 8GB + 128GB storage, 8GB + 256GB storage and 12GB + 256GB storage
Display 120Hz 6.83-inch FHD + AMOLED display with 2800 X 1272 resolution
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 3 chipset
Back Camera50MP primary camera + 50MP periscope telephoto lens + 8MP ultra-wide-angle lens
Front Camera32MP front lens
Battery6000mAh Battery
Charging Support 80W fast charging
SoftwareAndroid 15 based Realme UI 6 custom skin
Realme 14 Pro Plus specifications in box

What is new in this smartphone?

देखा जाए तो यह नया Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन Realme की पिछली नंबर सीरीज यानी Realme 13 सीरीज के Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन से कई अपग्रेडेड फीचर स्पेसिफिकेशन मिले हैं, जिन्हें अगर विस्तार से देखा जाए तो Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन से इस नए स्मार्टफोन में पहला बड़ा अपग्रेडेड फीचर नया कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी फीचर है जो इस स्मार्टफोन को पानी में रंग बदलने में मदद करता है।

Realme 14 Pro Plus
Realme 14 Pro Plus Price in India

नए कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी फीचर के साथ ही इस नए Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन में Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन से अपग्रेडेड प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और अपग्रेडेड कैमरा सेंसर के साथ अपग्रेडेड IP रेटिंग दी गई है।

Important Information

Realme 14 Pro Plus Price in India इस आर्टिकल में हमने Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत के साथ-साथ इसके स्पेसिफिकेशन और इसके नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जाना है, जिसे जानने के बाद हमें लगता है कि यह स्मार्टफोन इस समय 30 हजार की शुरुआती कीमत के साथ खरीदने के लिए एक दमदार स्मार्टफोन है, जिसे आप 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइड सेल में 2000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

अगर आप इस सेल से इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन 2000 की छूट के साथ सिर्फ 28 हजार में मिल सकता है, याद रहे दोस्तों यह 2000 रुपये की छूट सिर्फ इसी सेल में मिल रही है, अगर आप इस स्मार्टफोन को इस सेल के बाद खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस स्मार्टफोन पर छूट नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Moto G 2025 And Moto G Power 2025: पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए मोटो G सीरीज के दो फोन्स

About shardul pawar

I, Shardul Pawar, am the founder of this website. I am interested in gaining and sharing information about new technology and especially mobile phones, I have started blogging from November 2023.

View all posts by shardul pawar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *